/kc edits /

September 11, 2025 1:28 am

जिस थाली में खाया उस थाली में किया छेद! शिक्षका ले रही एक वर्ष से महतारी वंदन का लाभ ! सचिव पति की मेहरबानी से शिक्षाकर्मी पत्नी ले रही है महतारी वंदन योजना का लाभ सनी लियोनी को पीछे छोड़ दिए पति पत्नी ने!

 जिस थाली में खाया उस थाली में किया छेद! शिक्षका ले रही एक वर्ष से महतारी वंदन का लाभ !

सचिव पति की मेहरबानी से शिक्षाकर्मी पत्नी ले रही है महतारी वंदन योजना का लाभ
सनी लियोनी को पीछे छोड़ दिए पति पत्नी ने!

महासमुंद। महतारी वंदन योजना के तहत सरकार को चुना लगाने का काम महासमुंद जिले के एक सचिव और शिक्षाकर्मी पत्नी कर रहे हैं। पति पत्नी दोनों सरकारी नौकरी में है पर पैसे की भूख इतनी की पूछिए मत।
हम बात कर रहे हैं ग्राम पंचायत घोड़ारी की जहां रमाकांत गोस्वामी सचिव है ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता जोगी की आईडी लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को बिना जानकारी दिए अपनी शिक्षा कर्मी पत्नी नीलम गोस्वामी के नाम पर महतारी वंदन योजना का फॉर्म गलत जानकारी देकर भर दिया और पिछले एक साल से नीलम गोस्वामी शिक्षा कर्मी ग्राम केशवा के खाते में महतारी वंदन योजना की राशि जमा हो रही है।
चौंकाने वाला तथ्य यह है कि नीलम गोस्वामी जो पेशे से शिक्षाकर्मी है वह ग्राम पंचायत घोड़ारी की निवासी भी नहीं है। महतारी वंदन योजना के फॉर्म में जमा किए गए आधारकार्ड में क्लब पारा महासमुंद का पता लिखा हुआ है।
नीलम गोस्वामी की महतारी वंदन योजना का पंजीयन क्रमांक एम वी वाय 007022155 है। परियोजना सेक्टर महासमुंद ग्रामीण/ बिरकोनी/ घोड़ारी एक दर्ज है। ऑनलाइन गूगल में महतारी वंदन योजना की अंतरिम सूची में साफ-साफ देखा जा सकता है। महतारी वंदन योजना के फर्जी तरीके से ले रहे लाभ नीलम गोस्वामी शिक्षा कर्मी का बैंक खाता एक्सिस बैंक में खाता क्रमांक xxxx68300 में प्रति माह एक हजार रुपए जमा हो रहा है।
नीलम गोस्वामी शिक्षाकर्मी है नीलम गोस्वामी का फॉर्म किस तरह से महतारी वंदन योजना में ग्राम पंचायत घोड़ारी से किया गया, इसकी जब हमारी टीम ने पड़ताल की तब यह जानकारी मिली कि जिला प्रशासन और महिला बाल विकास विभाग ने सभी ग्राम पंचायत के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम सहायक और सचिव को हितग्राहियों का फॉर्म भरने आदेशित किया था। ग्राम पंचायत घोड़ारी के सचिव रमाकांत गोस्वामी ने बड़े ही चालाकी से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता जोगी से फॉर्म भरने के नाम पर सुनीता जोगी की यूजर नेम और पासवर्ड ले लिया और किसी अन्य स्थान पर जाकर सचिव रमाकांत गोस्वामी ने ग्राम पंचायत घोड़ारी से अपनी शिक्षाकर्मी पत्नी जो ग्राम केशवा में पदस्थ है के नाम पर फॉर्म भर दिया। सचिव रमाकांत गोस्वामी ने इस बात की जानकारी ना ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता जोगी को दी और ना ही मैनुअल फॉर्म को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पास जमा कराया। मामले में जब हमारी टीम ने घोड़ारी की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से सवाल किया तब उसने फोन पर सचिव रमाकांत गोस्वामी से पूछताछ की तब रमाकांत गोस्वामी सचिव ने बड़े ही बेबाकी से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को कहा कि कोई बात नहीं मेरी पत्नी नीलम गोस्वामी का फॉर्म डिलीट कर दो।हमारे द्वारा लिया गया पैसा वापस कर देंगे।
ग्राम पंचायत घोड़ारी के सचिव रमाकांत गोस्वामी और उनकी पत्नी नीलम गोस्वामी दोनो ही सरकारी नौकरी में होने के बावजूद गलत तरीके से 420 बीसी, धोखाधड़ी कर महतारी वंदन योजना का लाभ प्रतिमाह एक हजार रुपए ले रहे हैं।
सरकारी नौकरी से हजारों रुपए की तनख्वा सरकार से लेने वाले ऐसे सरकारी कर्मचारियों को पैसे की इतनी भूख है कि इनको ना कानून का भय है और ना किसी सजा का डर है। आप ग्राम पंचायत घोड़ारी के सचिव रमाकांत गोस्वामी और उनकी पत्नी नीलम गोस्वामी के कृत्यों से अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि वह प्रति माह तनख्व के रूप में हजारों रुपए मिलने के बाद पैसे के लिए सरकार को चुना लगा सकते हैं वह सरकारी मुलाजिम दायित्व का निर्वहन किस तरह से कर रहे होंगे।
छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में एक साइबर कैफे वाले ने सनी लियोन के नाम से फॉर्म भर कर गलत तरीके से महतारी वंदन योजना का लाभ लिया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं महासमुंद जिले के ये पति पत्नी सरकारी नौकरी के बावजूद इस तरह के कृत्यों को अंजाम दे रहे हैं क्या ऐसे भ्रष्ट आचरण के लोगों को सरकारी नौकरी में रहने का अधिकार है।
इस तरह के 420 बीसी कर गलत तरीके से सरकार की योजनाओं का लाभ लेने वालों पर जब तक सख्त कानूनी कार्रवाई नहीं होगी तब तक ऐसे भ्रष्ट आचरण के कर्मचारियों पर दंडात्मक कार्रवाई की आवश्यकता है। रमाकांत गोस्वामी और उनकी पत्नी नीलम गोस्वामी ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण 1965-66 का उल्लंघन किया है इस आचरण के तहत जांच करतें हुऐ दोषियों पर कार्यवाही हो।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!