जय कान्हा सेवा समिति महासमुन्द के सौजन्य से महाराज सदन तिवारी काेमना (उड़ीसा वाले ) सुपुत्र कान्हा महाराज पुरी धाम वाले का महासमुन्द आगमन हो रहा है!
महासमुन्द/ 23 मार्च दिन रविवार शाम 5:00 बजे महाराज सदन तिवारी जी कोमना ( उड़ीसा वाले ) के सुपुत्र कान्हा महाराज पुरी धाम के बल भद्र स्वामी के रथ का चक्का, श्री राधा कृष्ण युगल विग्रह की यात्रा भिलाई छत्तीसगढ़ से निकलकर छ.ग.के सभी जिलों से यात्रा करते हुए यह यात्रा 23 मार्च शाम 5:00 बजे अंबेडकर चौक ओवरब्रिज के पास पहुंचेगी, जो मुख्य मार्ग होते हुए हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी राजू साहू के निवास स्थल पहुुंचेगी ।सभी कृष्ण भक्तों से आग्रह है कि इस यात्रा में शामिल होकर दर्शन का लाभ ले सकते है। रात्रि विश्राम के बाद सुबह उड़ीसा कोमना के लिये प्रस्थान होगी ।
आयोजन समिति ने नगर वासियों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक इस यात्रा में जुड़कर दर्शन लाभ प्राप्त करें ।
इस संस्था के सदस्य महेंद्र कुमार साहू, झनक लाल साहू , मनीष सरवैया पत्रकार , रमेश साहू , दिपक साहू चिंगरौद , विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा , निखिल कांत साहू न.पा.अध्यक्ष , देवीचंद राठी न.पा.उपाध्यक्ष ,पवन पटेल, हरबंश सिंह ढिल्लों (नानू), कुंजलाल सिन्हा, दिग्विजय साहू ,लखन पटेल,विजय साहू लाटोर, प्रदीप साहू,मनोज साहू, प्रमोद साहू ,अंकित राय, आशुतोष साहू ।
महिला मंडल -श्रीमति हेमलता साहू, श्रीमति श्रध्दा सरवैया, श्रीमति भोजबाई साहू, श्रीमति चंद्रकांति साहू, श्रीमति सावित्री साहू, श्रीमति सोनी देवी साहू, श्रीमति कमलेश्वरी साहू, अनामिका साहू, रेणुका साहू , श्रीमति झमीन साहू, निधी साहू, श्रीमति मालती साहू, श्रीमति माधुरी साहू , श्रीमति धंनजु राजपूत ।