/kc edits /

September 11, 2025 8:28 am

गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने समय पर उपार्जन केन्द्रों से धान का उठाव नहीं किये जाने के कारण अधिकारियों पर चलाया प्रशासनिक डंडा,,,,   

 गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने समय पर उपार्जन केन्द्रों से धान का उठाव नहीं किये जाने के कारण अधिकारियों पर चलाया प्रशासनिक डंडा,,,,   
अधिकारियों को जारी किया कारण बताओ नोटिस!

 

गरियाबंद/कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने जिले के धान खरीदी केन्द्रों में धान की शेष मात्रा का उठाव नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मो. असलम खान सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं (सहायक आयुक्त सहकारिता) एवं  शिवेश मिश्रा, नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित रायपुर जिला गरियाबंद को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में  17 मार्च 2025 तक गरियाबंद जिले में कुल उपार्जित 535349.96 मे. टन धान में से उपार्जन केन्द्रों में 35213.35 मे.टन धान उठाव हेतु शेष है जोकि कुल उपार्जित धान का केवल 6.58 प्रतिशत है। जिले के कुल 90 उपार्जन केन्द्रों में से केवल 01 उपार्जन केन्द्र में शत प्रतिशत धान का उठाव किया गया हैं। 32 उपार्जन केन्द्रों में 95 प्रतिशत से कम तथा 57 उपार्जन केन्द्र 95 प्रतिशत से अधिक धान का उठाव किया जा चुका है। उक्त शेष मात्रा के धान उठाव की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने उक्त अधिकारियों को जीरो शार्टेज करते हुए शत-प्रतिशत उठाव पूर्ण कराने में लापरवाही बरतने के आधार पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही उक्त शेष धान को 25 मार्च 2025 तक पूर्णतः उठाव करने हेतु निर्देशित किया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!