कर्मा जयंती पर महा आरती कर साहू समाज द्वारा छप्पन भोग लगाकर प्रसादी वितरण,,,,,,,,,,
25 मार्च 2025 पाप मोचनी एकादशी पर साहू समाज महास मुंद द्वारा लोहिया चौक महासमुंद में समय शाम 6बजे तैलीक कुल की आराध्य देवी भक्त माता कर्मा जयंती पर महा आरती कर छप्पन भोग चढ़ाया जायेगा तदोपरांत प्रसादी वितरण किया जाएगा। प्रसादी वितरण के साथ साथ भजन संध्या का आयोजन किया गया है। माता कर्मा की जयंती के अवसर पर महासमुंद के समस्त स्वजातीय बंधु एवं सर्व समाज के समस्त बंधुओं को सादर आमंत्रित करते हैं। कार्यक्रम में आपकी गरिमामयी उपस्थिति की साहू समाज महासमुंद सादर अपील करते हैं।
विनीत
साहू समाज महासमुंद