/kc edits /

September 11, 2025 8:38 am

तिल्दा नेवरा के घुलघुल में दो भाइयों ने मिलकर युवक की निर्मम हत्या,,,,,,,

तिल्दा नेवरा के घुलघुल में दो भाइयों ने मिलकर  युवक की निर्मम हत्या,,,,,,,,,,,,,

ग्राम घुलघुल में दो सगे भाईयो ने मिलकर युवक की चाकू और डण्डा से बेरहमी से मारकर हत्या कर फरार हो गए!दिनांक 16.03.2025 को दोपहर के समय ग्राम कोहका निवासी मृतक हितेश वर्मा ग्राम घुलघुल गया था जहां पर गांव का उसका साथी वेदप्रकाश उर्फ वेद वर्मा और उसका भाई अजय वर्मा मिला दोनों के बीच बातचीत करते-करते बहस में बदल गई जिसे आरोपी द्वारा तुम हमारे बारे में गांव में गलत अफवाह फैला रहे हो, दादा बन रहे हो तुझे आज छोडेंगें नही, जान सहित खतम कर देंगें कहकर धमकी देते हुये गाली गलौज करते हुये आरोपी वेदप्रकाश उर्फ वेद वर्मा ने अपने पास रखे बटनदार धारदार चाकू से हितेश वर्मा के मस्तक, चेहरा, गला, पीठ, बांये हाथ के कलाई, अंगूठा आदि।अनेकों स्थान पर बारम्बार वारकर लहुलुहान कर दिया जिससे मौके पर कमजोर हो कर हितेश वर्मा नीचे गिर पड़ा उसके बाद भी आरोपी को चैन नही मिला और आरोपी अजय कुमार वर्मा ने डण्डा से बेरहमी पूर्वक मारपीट की ,दोनो ने उसके ऊपर मिट्टी का बडा टुकडा उठाकर पटक दिये और भाग गये। हितेश वर्मा को घायल अवस्था में, सरकारी अस्पताल तिल्दा नेवरा लाया गया, जहां पर डाक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया । उक्त घटना की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिकर दोनो आरोपी को हिरासत में लेकर उनके द्वारा मारपीट में प्रयोग किया गया आलाजरब धारदार चाकू, डण्डा, मिट्टी का टुकडा तथा उनके घटना समय पहने हुऐ कपडे जिसमें खून का दाग लगा है, को जप्त किया तथा अपराध क्रमांक – 107/2025 धारा 296,115(2),351(3),103(1),3(5) बीएनएस एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत आरोपियो को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय रवाना किया गया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!