/kc edits /

September 10, 2025 6:47 pm

ममता शर्मा नामक महिला ने ग्रामीणों में फैलाया दहशत, भयभीत ग्रामीणों ने की एसपी से शिकायत,

ममता शर्मा नामक महिला ने ग्रामीणों में फैलाया दहशत, भयभीत ग्रामीणों ने की एसपी से शिकायत,,,,,

महासमुंद। महासमुंद जिले के पटेवा थाना क्षेत्र के ग्राम बरभाठा के लगभग दो दर्जन ग्रामीणों ने आज जिले के पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह से मिलकर शिकायत की है। ग्रामीण महिला पुरुषों ने पुलिस अधीक्षक को बताया है कि ममता शर्मा नामक एक महिला जो कि रायपुर निवासी द्वारा लगातार ग्रामीणों के घर घुस कर उन्हें डरा धमका कर जमीन की रजिस्ट्री करने कह रही है। ममता शर्मा के आतंक से भयभीत ग्रामीण घर छोड़ कर भाग रहे हैं। ममता शर्मा द्वारा ग्रामीणों को डरने धमकाने के अलावा सीधे साधे ग्रामीणों की शिकायत पटेवा थाने में कर दी है। जिससे ग्रामीण झूठे केश में फंसा देने के डर से भयभीत हैं।
ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपे ज्ञापन में लिखा है कि भू-माफिया दलालों द्वारा ग्राम बरभांठा के ग्रामीण अशिक्षित कृषि मजदूरों से 22 लाख रूपए प्रति एकड़ में सौदा कर प्रत्येक शिकायकर्ता को चेक से दिनांक 28.09.2024 एवं 30.09.2024 को ब्याना की राशि देकर बयाना देने वाली दलाल आरती और भारती झा एवं दलाल खिलावन ने चेक देते फोटो खीच लिया। उपरांत 100 रूपये के स्टाम्प जो कम्प्यूटर से पूर्व से टाइप किया हुआ इकरारनामा जिसमें सौदा रकम का स्थान खाली नगद रूपये खाली स्थान शेष विक्रय रकम दिनांक खाली स्थान 1 अक्टूबर 2010 टाईप से एवं 4 अक्टूबर 2010 की सील लगे दस्तावेज में ग्रामीणों से अंगूठा निशानी व हस्ताक्षर लगवाने के बाद भू-माफिया दलाल आरती भारती झा व खिलाव द्वारा शिकायकर्ताओं को चेक से दी गई।
चेक देने के बीस दिन बाद लगातार ग्राम बरभाठा आरती भारती झा व खिलावन शिकायकर्ताओं से नगद वापस करने कहने लगे कि 22 लाख रूपये एकड़ में शिकायतकर्ताओं की कृषि भूमि नहीं खरीदेंगे इसके उपरांत भू-माफिया दलालों द्वारा जिस इकरारनामा को बनवाया गया था उनकों नगद राशि के साथ वापस ग्रामीणों द्वारा कर दिया गया।

गौरतलब है कि मकरसंक्रान्ति 14 जनवरी के बाद रायपुर से कार में एक महिला ममता शर्मा पति संजय शर्मा चार-पांच लोगों के साथ आकर शिकायकर्ताओं को कृषि भूमि की रजिस्ट्री करने कहने लगी तब शिकायतकर्ताओं ने कहा कि जो चेक से राशि दिए थे, उसे चेक देने वाले हमारे से नगद वापस ले चुके है। हम रजिस्ट्री नहीं करेगे, कहने पर ममता शर्मा व उसके साथ आए चार-पांच व्यक्ति शिकायतकर्ताओं को जाती सूचक गली गलोच कर तुम्हारे को गाड़ी में डालकर महासमुंद में रजिस्ट्री करवा के रहेंगे कर धमकाते रहे और यह कहते रहे कि तुम लोग मुझे नहीं जानते रायपुर के कई बड़े_बड़े नेताओं से तुम्हे पुलिस गाड़ी में डलवा कर मरवा डालूंगी, जेल में सड़ा दूंगी। कहकर लगातार हर तीन-चार दिन से डराते धमकाते रहे। कुछ दिनों बाद पुनः ग्राम बरभाठा में कार से ममता शर्मा नामक महिला चार-पांच दलालों के साथ 14 जनवरी से लगातार ग्रामीणों को डराया धमकाया जा रहा है।
शिकायकर्ताओं ने अपने शिकायत में यह भी लिखा है कि ग्राम बरभांठा में ममता शर्मा नामक अपने अन्य महिला व पुरुष मित्रों के साथ दो बार कुछ पुलिस वालों की गाड़ी में पांच-छह पुलिस वालों के साथ ग्राम बरभाठा आकर जबरन दबाव बनाकर रजिस्ट्री कराने धमकी भी दी है। जिससे सभी शिकायकर्ता पूर्णतः भयभीत हो गए है शिकायकर्ताओं के नाम के फर्जी दसतावेज बनवाकर गाड़ी में जबरन बैठाकर महासमुंद में डरा धमकाकर रजिस्ट्री कर हमारी संपत्ति को हड़पने में लगे दलाल व फर्जी लोगों के द्वारा शिकायकर्ताओं को साले सतनामी चमार धेड़ की अश्लील गंदी गंदी गाली देकर जबरदस्ती गरीबों की कृषि भूमि को अवैध ढंग से डरा धमका कर रजिस्ट्री करने वाले षडयंत्रकारी दलालों द्वारा किया जा रहा हैं। ग्रामीणों ने शिकायत तत्काल कार्यवाही करने की मांग पुलिस अधीक्षक से की है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!