/kc edits /

September 10, 2025 6:14 pm

GAIL कंपनी की गैस पाइपलाइन में लगी आग, आसपास की कॉलोनी में मची भगदड़

gail- India TV Hindi

Image Source : GAIL
प्रतीकात्मक फोटो

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जिले में GAIL कंपनी की गैस पाइलाइन में आग लग गई है। इसके बाद यहां आसपास लोगों की भगदड़ मच गई है। बताया जा रहा कि पाइप में धमाके की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद लोग अपने घरों से बाहर निकले और फिर भगदड़ मची हुई है। यह घटना जिले के नंदवानी नगर की बताई जा रही है।

मकान की पाइप लाइन में लगी आग

जानकारी के मुताबिक, नंदवानी नगर में स्थित है मकान की पाइप में यह आग लगी। पाइप से गैस लीकेज हो रही थी, इसके बाद अचानक पाइप ने आग पकड़ लिया और एक धमाका हुआ। इसके बाद लोग अपने घरों से बाहर निकले और आगजनी को देखा। इसके बाद जान बचाने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे। हालांकि हालात को देखते हुए मौके पर गेल कंपनी के कर्मचारी पहुंच गए हैं और जरूर कदम उठाए जा रहे हैं।

कॉलोनीवासी ने दी जानकारी 

कॉलोनी के एक व्यक्ति महेश ने बताया कि सुबह अचानक एक बहुत बड़ा धमाका हुआ। घर से बाहर निकाल कर देखा तो पड़ोसी के मकान में लगी गेल गैस कंपनी की पाइप में आग लगी हुई है। धमाके को सुनकर कॉलोनी में स्थित घरों से अन्य लोग भी बाहर निकल आए, मामले को लेकर डायल 112 की कॉल की वहीं गेल  के कंपनी को भी सूचना दी गई।

पाइप को किया गया दुरुस्त

गेल के एक कर्मचारी ने कहा कि नंदवानी नगर में सुबह पाइप लीकेज की सूचना मिली थी। कंपनी के कर्मचारी व गाड़ी मौके पर पहुंची है। आग को बुझाकर पाइप को ठीक करने का काम किया जा रहा है। किसी ने पाइप के पास में आग लगा दी थी जिसके चलते पाइप लीकेज हो गई। स्थिति कंट्रोल में है कोई दिक्कत नहीं है जल्द पाइप को दुरुस्त कर दिया जाएगा। 

(रोहतक से सुनील कुमार की रिपोर्ट)

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!