/kc edits /

September 10, 2025 12:53 pm

CG News”लीडरशिप की लौ से रोशन हुआ ज्ञान का दीप”:माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद में NDLI क्लब के वैश्विक आयोजन ‘दी लीडर इन यू’ में गरिमामयी सहभागिता!

महासमुंद, / महासमुन्द में “लीडरशिप की लौ से रोशन हुआ ज्ञान का दीप”:माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद में NDLI क्लब के वैश्विक आयोजन ‘दी लीडर इन यू’ में गरिमामयी सहभागिता। ज्ञान, नेतृत्व और नवाचार की त्रिवेणी का अद्भुत संगम उस समय देखने को मिला, जब शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय, महासमुंद के ग्रंथालय विभाग एवं NDLI क्लब द्वारा ‘दी लीडर इन यू’ विषय पर एक वैश्विक वेबिनार का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 20 जून की संध्या 5 बजे  यूट्यूब चैनल पर प्रसारित हुआ। इस ऐतिहासिक वेबिनार में महाविद्यालय के प्राचार्य, अधिकारीगण, समस्त स्टाफ एवं छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता रहीं गौरी कुमार, जो एक सेवानिवृत्त IAS अधिकारी एवं भारत सरकार में पूर्व सचिव के पद पर कार्य कर चुकी हैं। उनके अनुभव, विचार एवं मार्गदर्शन ने छात्राओं में नेतृत्व क्षमता को पहचानने और विकसित करने की प्रेरणा दी। उन्होंने बताया कि “प्रत्येक व्यक्ति के भीतर एक नेतृत्वकर्ता छिपा होता है, बस उसे पहचानने और तराशने की आवश्यकता है।” उन्होंने न केवल प्रशासनिक अनुभव साझा किए, बल्कि युवाओं में आत्मविश्वास, निर्णय लेने की क्षमता और नैतिक नेतृत्व जैसे मूल्यों को आत्मसात करने पर भी बल दिया।

प्राचार्य डॉ. शीलभद्र कुमार का प्रेरणादायक संबोधनमहाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शीलभद्र कुमार ने कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि –

“वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में तकनीकी नवाचार और विषयवस्तु की विविधता तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में छात्राओं को केवल विषय ज्ञान तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि उन्हें वैश्विक मंचों पर होने वाले बौद्धिक विमर्श का हिस्सा बनना चाहिए। NDLI क्लब द्वारा आयोजित यह इवेंट न केवल जानकारी प्रदान करता है, बल्कि एक वैश्विक दृष्टिकोण विकसित करने में सहायक है।”

उन्होंने NDLI जैसे डिजिटल मंचों को शिक्षा का नया आधार बताया और सभी को इसका अधिकतम लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।

आयोजन की तैयारी और समन्वय:- महासमुन्द के इस कार्यक्रम की जानकारी महाविद्यालय के ग्रंथपाल  अजय कुमार श्रीवास ने समय रहते व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से महाविद्यालय के शैक्षणिक व अशैक्षणिक स्टाफ एवं समस्त छात्राओं को दी। उन्होंने कहा कि –
“NDLI क्लब केवल एक तकनीकी पहल नहीं है, यह एक आंदोलन है – ज्ञान, नवाचार और नेतृत्व का। हम समय-समय पर ऐसे इवेंट्स कराते रहेंगे ताकि छात्राएं वैश्विक मंचों से जुड़ सकें और बौद्धिक रूप से समृद्ध बनें।”

आयोजन में सभी की सक्रिय सहभागिता
NDLI क्लब के इस विशेष आयोजन में क्लब के महत्वपूर्ण सदस्यों –

•डॉ. मनोज कुमार शर्मा,

• ओंकार साहू,

•कुमारी वंदना यादव,

इन सभी की विशेष भूमिका रही। इन सभी ने कार्यक्रम की रूपरेखा, सहभागिता और समन्वय को सुनिश्चित करने में महती भूमिका निभाई।

साथ ही महाविद्यालय के सभी विभाग प्रमुख, सहायक प्राध्यापकगण एवं समस्त छात्राएं इस आयोजन में उपस्थित रहीं और उन्होंने न केवल कार्यक्रम को सुना, बल्कि अपनी जिज्ञासाओं से मुख्य वक्ता से संवाद भी किया।

छात्राओं में दिखा उत्साह:- महासमुन्द में इस कार्यक्रम के दौरान छात्राओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। यूट्यूब पर इवेंट के लाइव कमेंट्स में छात्राएं अपने विचार रख रही थीं और वक्ता से प्रश्न पूछ रही थीं। कई छात्राओं ने बाद में बताया कि इस कार्यक्रम ने उनके भीतर नेतृत्व के प्रति एक नई चेतना जगा दी।

भविष्य की रूपरेखा:- इस आयोजन के पश्चात NDLI क्लब ने संकल्प लिया कि भविष्य में और भी अधिक थीम आधारित वेबिनार, कार्यशाला एवं इंटरेक्टिव सेशन आयोजित किए जाएंगे, ताकि महाविद्यालय की छात्राएं डिजिटल युग की वास्तविक नेत्रियां बन सकें।

https://jantakitakat.com/2025/06/16/cg-newsपढ़ाई-बने-त्योहार-बच्चे/

दी लीडर इन यू’ कार्यक्रम न केवल एक ज्ञानवर्धक सत्र था, बल्कि यह प्रेरणा, आत्मविश्वास और डिजिटल युग में नेतृत्व का प्रतीक बनकर उभरा। माता कर्मा कन्या महाविद्यालय, महासमुंद की यह पहल यह दर्शाती है कि छत्तीसगढ़ के इस शिक्षण संस्थान में न केवल शिक्षा दी जाती है, बल्कि नेतृत्व गढ़ा जाता है।

जो छात्राएं इस कार्यक्रम से वंचित रह गईं, वे NDLI क्लब के यूट्यूब चैनल पर इसका रिकॉर्डेड संस्करण देखकर लाभ ले सकती हैं।

“लीडर बनने की पहली सीढ़ी है—सीखना और जागरूक होना। और इस आयोजन ने वह पहला कदम हर छात्रा को सौंप दिया।”

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!