बीजापुर के 4 कर्मचारियों के ऊपर गिरी प्रशासनिक गाज जिला सीईओ ने रोकी वेतन वृद्धि,,,,,,,,,,,,,
बीजापुर/कर्तव्य में लापरवाही करने पर बीजा पर जिला सीईओ ने 4 कर्मचारियों की रोकी वेतन वृद्धि मामला पीएम आवास के सौंपे गए कार्य में लापरवाही बरतीं गई जिसको लेकर मीटिंग में अनुपस्थित एवं कारण बताओ सूचना पत्र का जवाब नहीं देने के कारण हुई कार्रवाई। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत रमेश नंदनवार ने 1 उप अभियंता सहित 3 सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी पर कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से एक वेतन वृद्धि असंचीय प्रभाव से रोक लगा दी है।
यह कार्रवाई सौंपे गए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के दायित्व में लापरवाही बरतने के साथ ही मीटिंग और वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से समीक्षा बैठक में अनुपस्थिति और कारण बताओ सूचना पत्र का जवाब प्रस्तुत नहीं करने अथवा संतोषजनक जवाब नहीं देने के कारण की गई है।