/kc edits /

September 11, 2025 1:59 am

जिला कलेक्टर के अचानक पहुंचने से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मची खलबली! पांच कर्मचारियों के अनुपस्थिति को लेकर चला जिला प्रशासनिक डंडा कर्मचारियों को मिलेगा नोटिस! समय से पांच मिनट पहले डीईओ ऑफिस पहुंचे कलेक्टर! सभी शासकीय कार्यालय समय पर खुले और अधिकारी कर्मचारी समय पर पहुंचे,,, कलेक्टर

जिला कलेक्टर के अचानक पहुंचने से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मची खलबली!

पांच कर्मचारियों के अनुपस्थिति को लेकर चला जिला प्रशासनिक डंडा कर्मचारियों को मिलेगा नोटिस!

समय से पांच मिनट पहले डीईओ ऑफिस पहुंचे कलेक्टर!

सभी शासकीय कार्यालय समय पर खुले और अधिकारी कर्मचारी समय पर पहुंचे,,, कलेक्टर

महासमुंद/ कलेक्टर विनय कुमार लंगेह का शासकीय कार्यालयों में सतत् निरीक्षण जारी है। निरीक्षण के दौरान स्वयं 5 मिनट पहले पहुंच जाते है और दैनंदनी लेकर हाजिरी लेते हैं। उनके औचक और सतत् निरीक्षण से प्रशानिक काम काज में कसावट और कार्यालयों में उपस्थिति देखने को मिल रही है । कलेक्टर श्री लंगेह आज बुधवार सुबह ठीक 9.55 बजे जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) कार्यालय पहुंचे और कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। दैनंदिनी लेकर स्वयं हाजिरी लिए ।उन्होंने निरीक्षण के दौरान कार्यालय की कार्यप्रणाली की जानकारी ली और कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया गया। इस दौरान पांच कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।अनुपस्थित कर्मचारियों में मुख्य लिपिक एल. आर. तारम, वरिष्ठ लेखा परीक्षक एस. जे. कुरैशी, सहायक ग्रेड-01 चैन सिंह दीवान, सहायक ग्रेड-02 मनोज पुरी गोस्वामी, और डाटा एंट्री ऑपरेटर श्याम लाल साहू शामिल हैं।कलेक्टर श्री लंगेह ने इस अनुशासनहीनता को गंभीरता से लेते हुए अनुपस्थित कर्मचारियों को तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। साथ ही, उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आवश्यकतानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ एस. आलोक भी मौजूद थे।
इसके अलावा, उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी बी. आर.सावंत को निर्देश दिए कि कार्यालय में अनुशासन बनाए रखा जाए और सभी कर्मचारी समय पर उपस्थित रहें। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यों में किसी भी प्रकार की बाधा स्वीकार्य नहीं होगी ।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!