/kc edits /

September 10, 2025 6:39 pm

ग्रंथपाल अजय श्रीवास द्वारा लिखित दो पुस्तको का विमोचन किया गया !

ग्रंथपाल अजय श्रीवास द्वारा लिखित दो पुस्तको  का विमोचन किया गया !

महासमुंद /शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद के ग्रंथपाल अजय कुमार श्रीवास द्वारा लिखित दो पुस्तको का विमोचन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शिलभद्र कुमार द्वारा किया गया साथ ही ग्रंथपाल श्री अजय श्रीवास का एक एआई आधारित डिजाइन आइडिया ( गोगल फार बुक ट्रांसलेशन डिवाइस ) का इंडियन पेटेंट होने पर भी महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा अत्यंत हर्ष व्यक्त करते हुए अपनी शुभकामनाएं ग्रन्थपाल को दी गई!
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापकगण डॉ सरस्वती वर्मा, ओमप्रकाश पटेल, डॉ मनोज शर्मा, ओमकार साहू, जे. पी खटकर, अरविन्द साहू, खगेश्वर नवरंगे प्रेरणा एक्का,वंदना यादव , कविता गहीर,  गुप्तेश नामदेव उमा साहू,  लोकनाथ तारक, प्रेरणा कापसे , पूजा साहू, ऐश्वर्या साहू एवं कार्यालय स्टाफ रामनारायन साहू, अस्वनि लोधी प्रयोगशाला सहायक , अहिल्या लहरे ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है!

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!