/kc edits /

September 10, 2025 10:33 pm

खबर का असर-केशवा में पदस्थ शिक्षिका नीलम गोस्वामी के ऊपर हुआ अपराध दर्ज! सिटी कोतवाली ने महतारी वंदन योजना का अनुचित लाभ ले रही शिक्षिका पर दर्ज किया एफ आई आर! कलेक्टर के निर्देश पर महिला एवं बाल विकास विभाग ने दर्ज कराई एफ आई आर

खबर का असर-केशवा में पदस्थ शिक्षिका नीलम गोस्वामी के ऊपर हुआ अपराध दर्ज!

सिटी कोतवाली ने महतारी वंदन योजना का अनुचित लाभ ले रही शिक्षिका पर दर्ज किया एफ आई आर!

कलेक्टर के निर्देश पर महिला एवं बाल विकास विभाग ने दर्ज कराई एफ आई आर!

महासमुन्द। ग्राम केशवा की शिक्षिका श्रीमती नीलम गोस्वामी पति रमाकांत गोस्वामी द्वारा अपने सचिव पति के साथ मिलकर गलत तरीके से महतारी वंदन योजना का फॉर्म भर कर सरकारी नौकरी में होने के बावजूद सरकारी योजना का लाभ ले रही थी। जिसका पर्दाफाश जनता की ताकत न्यूज ने किया था। समाचार के प्रकाशित होने के बाद महिला बाल विकास विभाग ने मामले में संज्ञान लेते हुए फर्जी तरीके से महतारी वंदन योजना का लाभ लेने वाली शिक्षिका के विरुद्ध सिटी कोतवाली पुलिस में एफ आई आर दर्ज करवा दिया गया है। सिटी कोतवाली पुलिस ने महिला बाल विकास विभाग की रिपोर्ट पर नीलम गोस्वामी शिक्षिका के विरुद्ध भारतीय न्याय सहित की धारा 318(4) धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है।

गौरतलब है कि कलेक्टर  विनय लंगेह के निर्देश पर महतारी वंदन योजना का अनुचित लाभ ले रही शिक्षिका श्रीमती नीलम गोस्वामी पर एफ आई आर दर्ज किया गया है । महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने कल रात उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत घोड़ारी के सचिव  रमाकांत गोस्वामी द्वारा अपनी पत्नी श्रीमती नीलम गोस्वामी जो की शिक्षक है के नाम पर महतारी वंदन योजना का फार्म गलत जानकारी देकर भरा गया एवं अनैतिक तरीके से उनकी पत्नि जो कि ग्राम केशवा में पदस्थ है के खाते में राशि प्राप्त किया गया है। किसी भी शासकीय सेवक को गलत जानकारी देकर अनुचित लाभ प्राप्त करना शासकीय नियमों के विपरीत है। कलेक्टर लंगेह ने इसे गंभीरता से लेते हुए कहा कि शासन की यह महत्वपूर्ण योजना है, पात्र हितग्राहियो के अलावा जो भी इसका अनुचित तरीके से लाभ लेने का प्रयास करेंगे उन पर सख्त का रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो पात्र हितग्राही है उसे ही लाभ मिलना सुनिश्चित हो, जो भी अनुचित तरीके से लाभ ले रहे है उन पर सख्त कारवाई की जाएगी। ज्ञात है कि कल जिला पंचायत सी ई ओ द्वारा ग्राम पंचायत के सचिव  रमाकांत गोस्वामी के उक्त कृत्य के कारण निलंबित किया गया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!