/kc edits /

September 11, 2025 1:28 am

सर्व रविदासिया समाज की बैठक में रायपुर संभाग के आयुक्त महादेव कावरे उपस्थित हुऐ!

 

सर्व रविदासिया समाज की बैठक में रायपुर संभाग के आयुक्त महादेव कावरे उपस्थित हुऐ!

रायपुर। छत्तीसगढ़ रविदास समाज द्वारा सर्किट हाउस में संत शिरोमणि बाबा रविदास जी महाराज की प्रदेश स्तर पर जयंती मनाए जाने को लेकर एक बैठक आहूत की गई थी। सर्व रविदासिया समाज की बैठक में रायपुर संभाग के आयुक्त महादेव कावरे उपस्थित थे उनके साथ धर्मेंद्र चौरे, सुनील रामटेके, (अध्यक्ष ऑल इंडिया एसटी एससी फेडरेशन), दिलीप वासनीकर जांच आयुक्त छत्तीसगढ़, प्रोफेसर एस.के गजेंद्र, खेमराज भाकरे, विजय मेहरा सहित रविदास समाज के सदस्य बैठक में उपस्थित थे।

बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया है कि 16 फरवरी 2025 को संत शिरोमणि बाबा रविदास जी महाराज की जयंती छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी रविदास समाज एक जुट होकर जयंती मनाएंगे और जयंती का कार्यक्रम इंडोर स्टेडियम रायपुर में आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जयंती कार्यक्रम के मुख्यातिथि होंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश से रविदास समाज के सभी सदस्य पूरे परिवार समेत इस कार्यक्रम में उपस्थित होने का आह्वान किया गया है।
सर्किट हाउस में आहुत सर्व रविदासिया समाज की बैठक में उपस्थित सभा को संभाग आयुक्त रायपुर महादेव कावरे, दिलीप वासनीकर , पुष्पेंद्र गजेंद्र सुनील रामटेक ,खेमराज बाकरे, धर्मेंद्र चौरे, तरुण बिजौर सहित अन्य लोगों ने संबोधित कर सामाजिक एकता को बनाए रखने और सामाजिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने की बात कही है।

सर्व रविदासिया समाज द्वारा आयोजित बाबा रविदास जी की जयंती के लिए बैठक में उपस्थित सभी से स्वस्फूर्त आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया है। आगामी 16 फरवरी 2025 जयंती के दिन सभी सामाजिक जनों को तन मन धन से कार्यक्रम में सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया गया है। कार्यक्रम का संचालन वेनुधर रौतिया अंत में बालाराम कोलते ने आभार व्यक्त किया है।
बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश से रविदास समाज के नंदू राम राडेकर, राकेश मेहर ,बुद्धेश्वर सोनवानी, ध्रुव कुमार मिर्धा, अजगर जुल्फे तुलसी दौड़िआ, किशोर सोनवानी, राम सिंह खरे नरेंद्र चंचल ,केदार कोरे, के एल चौधरी. गोविंद कनौजिया , संजय लांजी, काशीराम पनागर, रवेल राडेकर, गोरख प्रसाद, रामप्रसाद राही, राजेंद्र पनागर लीला चौधरी. बलदाऊ बेहरा लोग उपस्थत थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!