/kc edits /

September 10, 2025 9:02 pm

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागबाहरा बना आशा की मिसाल — एक ही दिन में गूंजी 7 घरों में किलकारियाँ, डॉक्टरों की टीम ने रचा नया इतिहास!”

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागबाहरा बना आशा की मिसाल — एक ही दिन में गूंजी 7 घरों में किलकारियाँ, डॉक्टरों की टीम ने रचा नया इतिहास!”,,,

महासमुन्द/बागबाहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सीमित संसाधनों, स्टाफ की कमी और चुनौतियों से जूझते हुए भी जब जज्बा बुलंद हो, तो कोई भी असंभव कार्य संभव बन जाता है। ऐसा ही कर दिखाया है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागबाहरा ने, जहाँ डॉक्टर, नर्स और मितानिनों की समर्पित टीम ने एक दिन में 7 सफल प्रसव कर नया इतिहास रच दिया।

जहाँ एक ओर सुविधाओं की कमी अक्सर इलाज में बाधा बनती है, वहीं दूसरी ओर यहाँ की मेडिकल टीम ने कड़ी मेहनत, निष्ठा और मानव सेवा की भावना से ऐसे असाध्य कार्य को अंजाम दिया जिसे सुनकर शहरवासी गर्व से भर उठे।

महज एक दिन में 2 नार्मल और 5 हाई-रिस्क सिजेरियन डिलीवरी कर 4 बेटियाँ और 4 बेटे सुरक्षित रूप से जन्मे। इनमें एक महिला ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया, और एक अन्य विशेष मामला रहा रूपमती पटेल का, जो 12 वर्षों बाद गर्भवती हुईं और अत्यधिक रक्तचाप जैसी जटिल परिस्थिति में डॉक्टर साहू ने जोखिम उठाकर उनकी सिजेरियन डिलीवरी करवाई। माँ और बच्चा दोनों पूर्णतः स्वस्थ हैं।

इस अद्भुत उपलब्धि के पीछे मुख्य भूमिका निभाई स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रवेन्द्र देव साहू की टीम ने, जिनके मार्गदर्शन में हाल ही में एक महिला के अंडाशय से 2.5 किलो का ट्यूमर निकालने का भी सफल ऑपरेशन किया गया था।

इस सफलता में मितानिन दीदियों – मुस्कान निषाद, जानकी साहू, खेमा बाई, जामंतिन बुंदेली, श्रद्धा चन्द्राकर, भारती जगत, संतोषी विश्वकर्मा, और खीरा सोनवानी – की सजगता व सक्रियता को भी नकारा नहीं जा सकता, जिन्होंने प्रसव पूर्व देखरेख से लेकर अस्पताल पहुंचाने तक की जिम्मेदारी बखूबी निभाई।

यह सारा कार्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पी. कुदेशिया और ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. बढ़ई के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

यदि शासन से और सुविधाएँ प्राप्त हों, तो यह केंद्र पूरे जिले में मातृ-शिशु स्वास्थ्य का आदर्श बन सकता है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!