सचिव निलंबित अपने कार्यों में लापरवाही की वजह से उनको सा सम्मान निलंबित किया गया!
सूरजपुर / सूरजपुर जिला के एक सचिव साहब कार्य में लापरवाही व अनुशासनहीनता बरतने पर नरेशपुर पंचायत सचिव निलंबित मामला सूरजपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत नरेशपुर में 11 मार्च को प्रधामनमंत्री आवास योजना ग्रामीण योजनांतर्गत स्वीकृत आवासों का निरीक्षण मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सूरजपुर द्वारा किया गया, किन्तु ग्राम पंचायत नरेशपुर में पदस्थ ग्राम पंचायत सचिव सुरेन्द्र विश्वकर्मा द्वारा सूचना प्राप्त होने के बावजूद ग्राम पंचायत में अनुपस्थित पाये गये। ग्राम पंचायत में स्वीकृत आवासों की प्रगति भी संतोषजनक नहीं इस प्रकार ग्राम पंचायत के कार्यों में लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरतने के फलस्वरूप सुरेन्द्र विश्वकर्मा, पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत नरेशपुर, जनपद पंचायत सूरजपुर को उपरोक्त कृत्य के लिए, छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।