/kc edits /

September 11, 2025 4:43 am

वाटरकूलर,पानी टैंकर,हाई मास्क लाईट ,कचरा साइकिल के नाम पर सरपंचो और सचिव को दबाव बनाकर निकाले करोड़ों रुपयें ! अंधेर नगरी चौपट राजा, टके सेर भाजी टके सेर खाजा..ऐसा है महासमुंद का जनपद!

वाटरकूलर,पानी टैंकर,हाई मास्क लाईट ,कचरा साइकिल के नाम पर सरपंचो और सचिव को दबाव बनाकर निकाले करोड़ों रुपयें !

अंधेर नगरी चौपट राजा, टके सेर भाजी टके सेर खाजा..ऐसा है महासमुंद का जनपद!

महासमुंद। महासमुंद जनपद पंचायत के जनप्रतिनिधियों द्वारा विकास के नाम पर आम जनता की गाढ़ी कमाई का कर रहे हैं बंदरबाट। सस्ते समान ग्राम पंचायत, स्कूल और समितियों में दे कर समितियों और ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव से सांठगांठ कर करा रहे हैं लाखों का भुगतान। जनपद पंचायत क्षेत्र में हो रहे भ्रष्टाचार की जानकर अधिकारियों को होने के बाद भी अमानक सामानों का किया जा रहा है भुगतान।
गौरतलब है कि महासमुंद के जनपद पंचायत क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायत और स्कूलों में जनपद पंचायत के जन प्रतिनिधि और जन प्रतिनिधियो के रिश्तेदार यह खेल खेल रहे हैं। ऐसा ही ताजा मामला महासमुंद जनपद पंचायत क्षेत्र में सामने आ रहा है। जहां कई पंचायतों में सस्ते वॉटर कुलर बेचा गया है और एक एक वॉटर कुलर के एवज में 50 हजार से एक लाख रुपए तक का भुगतान कर दिया गया है। वाटर कुकर के अलावा हाई लाइट मास्क, ट्रैक्टर ट्रॉली, इ रिक्शा, पचरी निर्माण, के अलावा सीसी रोड बनवाने के नाम पर भारी गफलत कर करोड़ों की काली कमाई की गई हैं।
ग्राम पंचायत के सचिव और सरपंच मामले में मुखर होकर कह रहे हैं कि राज नेताओं और अधिकारियों के दबाव के चलते यह भुगतान किया गया है। सभी जन प्रतिनिधियो को इस बात की पुख्ता जानकारी है कि जिन समानों का भुगतान लाखों में किया गया है उन समानों की मार्केट वैल्यू उतनी नहीं है।
कुल मिलाकर महासमुंद जनपद पंचायत क्षेत्र में यह कहा और देखा जा सकता है कि कमीशन खोरी के चलते आम जनता के टैक्स का पैसा राज नेताओं उनके रिश्तेदारों और अधिकारों के घर भरने का काम किया जा रहा हैं।
महासमुंद जनपद पंचायत का बहु विख्यात मामला 39 लाख का घोटाला सर्व व्याप्त है जिसमें आज तक जांच के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। लगातार जनता की गाढ़ी कमाई की राशि का उपयोग जन प्रतिनिधियो द्वारा किया जा रहा है और इन जन प्रतिनिधियो को श्रेय देने का काम जिले के आला अधिकारी कर रहे हैं। वैसे केंद्र और राज्य सरकार ने सी एस आई डी सी से मानक समान के लिए नियम बना रखे हैं लेकिन इसका खुला उल्लंघन महासमुंद के जनपद पंचायत में देखना आम बात हो गया है। नियमों कायदे कानूनों को ताक में रख कर काम करने जैसे महासमुंद में रिवायत बन गई हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!