/kc edits /

September 10, 2025 9:04 pm

रेल की पटरियों पर चल रही थी करोड़ों की साजिश… लेकिन रेलवे पुलिस की पैनी नज़र ने चोरों के मंसूबों को कर दिया नाकाम।

रेल की पटरियों पर चल रही थी करोड़ों की साजिश… लेकिन रेलवे पुलिस की पैनी नज़र ने चोरों के मंसूबों को कर दिया नाकाम।

रायपुर/छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है जहाँ रेलवे पुलिस ने 65 लाख की हीरे की आभूषण चोरी के मामले में एक और बड़ी गिरफ्तारी की है। महाराष्ट्र की हिना पटेल से ट्रेन में सफर के दौरान हुई चोरी के इस मामले में अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।

घटना 4 अप्रैल की है जब हिना पटेल अपने पति के साथ शिवनाथ एक्सप्रेस के एसी कोच में यात्रा कर रही थीं, तभी राजनांदगांव और दुर्ग के बीच उनके पर्स से दो हीरे के हार, चार अंगूठियाँ, कान के झुमके और 45,000 रुपये नकद सहित कुल 65 लाख रुपये की ज्वेलरी चोरी हो गई।

रेलवे पुलिस अधीक्षक श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा के निर्देशन में चल रही इस जांच में पहले दो चोर—संतोष साव उर्फ अफरीदी और अब्दुल मनान को पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि चुराए गए आभूषण राउरकेला निवासी शेखर को बेचे गए हैं।

अब नया मोड़ आया जब राउरकेला से शेखर को हिरासत में लिया गया और उसके पास से चोरी गई हीरे की ज्वेलरी और 10,000 रुपये नकद बरामद हुए।

पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि आरोपी रोहित उर्फ गोलू, जो कोलकाता का रहने वाला है, अभी फरार है और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

पुलिस की पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपियों ने 2023 और 2024 में कई रात की ट्रेनों में चोरी की वारदातें की हैं। अब तक बिलासपुर, भिलाई और डोंगरगढ़ जीआरपी थाना क्षेत्रों में दर्ज चार मामलों से इनका कनेक्शन जुड़ चुका है।

बड़ा सवाल ये है—क्या अभी और खुलासे बाकी हैं? क्या इस गैंग ने और यात्रियों को भी बनाया है अपना शिकार? रेलवे पुलिस की जांच जारी है।

पुलिस अधीक्षक श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा रेलवे क्या कहती है:-“चोरी की गई हीरे की ज्वेलरी की बरामदगी के साथ-साथ, कई अन्य मामलों में भी आरोपियों की संलिप्तता सामने आई है। हमारी टीम लगातार साक्ष्य जुटा रही है और जल्द ही फरार आरोपी को भी पकड़ लिया जाएगा।”

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!