“रेत माफियाओं का कहर! बलरामपुर में ड्यूटी कर रहे आरक्षक को कुचल डाला, आईजी ने थाना प्रभारी को किया सस्पेंड”,,,,,,,
बलरामपुर/ छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से आई है दिल दहला देने वाली खबर… सनवाल थाना क्षेत्र के लिब्रा घाट में रेत माफियाओं ने कानून की धज्जियां उड़ाते हुए एक जांबाज़ आरक्षक को बेरहमी से रौंद डाला। जी हां, अवैध रेत खनन रोकने पहुंची पुलिस टीम पर खनन माफियाओं ने जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें एक आरक्षक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई रात के अंधेरे में की जा रही थी जब वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध खनन की सूचना पर दबिश दी। लेकिन झारखंड से आए माफिया इतने बेखौफ निकले कि कानून के रक्षक को ट्रैक्टर से कुचलते हुए फरार हो गए।
“आरक्षक की शहादत… माफियाओं का दुस्साहस!”
“थाना प्रभारी निलंबित, आईजी ने लिया एक्शन!”
घटना की पुष्टि करते हुए आईजी दीपक कुमार झा ने बताया कि मामले में लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी दिव्यकान्त पाण्डेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं ट्रैक्टर चालक और मालिक की पहचान की जा रही है। सीमावर्ती इलाका होने के कारण कुछ अड़चनें जरूर हैं, लेकिन पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।
जिले में खनिज विभाग की ढिलाई और पुलिस प्रशासन की सुस्ती ने एक और जवान की जान ले ली। अब देखना होगा कि प्रशासन कब तक इस रेत माफिया के आतंक को रोक पाएगा… या यूं ही हमारे रक्षक बलिदान होते रहेंगे?