/kc edits /

September 10, 2025 10:26 pm

ब्रेकिंग- भयंकर भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार की 5 लोगों की मौत हो गई है, 

ब्रेकिंग- भयंकर भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार की 5 लोगों की मौत हो गई है, 

महासमुंद। जिले के भीमखोज थाना क्षेत्र के ग्राम कसीबाहरा के पास नेशनल हाईवे 353 पर एक कार और ट्रक की भिड़ंत होने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत मौके पर हो गई है। कार में सवार लोगों को बागबाहरा के शांति नगर निवासी ताहर सिंह ठाकुर का परिवार होना बताया जा रहा है। प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि ताहर सिंह ठाकुर अपने परिवार के साथ कर में सवार थे। कसीबाहरा ग्राम के पास ट्रक जो झारखंड की है ने कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार गड्ढे में लुढ़कते हुए जा गिरा है। कार में लोग सवार से जिनमें से पांच की मौत मौके वारदात पर ही हो गई है। 1घायलों को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पुलिस पहुंच गई है और राहगीरों की मदद से कार में मृत फंसे लोगों को निकलने का प्रयास की जा रहा है।
मृतक परिवार ताहर सिंह RI राजस्व शांतिनगर कॉलोनी बागबाहरा निवासी है बताया जा रहा है!
बहरहाल अभी अधिकृत रूप से इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि घटना किस तरह से घटित हुई है और किसकी लापरवाही से हुई है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!