बीजापुर सर्पदंश के पीड़ितों को मिली बीजापुर कलेक्टर द्वारा आर्थिक सहायता!
बीजापुर/ सर्पदंश एवं नाले के पानी में डूबने से मृत्यु के 2 प्रकरणों में 8 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत कलेक्टर संबित मिश्रा द्वारा छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के प्रावधानों के तहत् राजस्व पुस्तक परिपत्र 6(4) के अंतर्गत प्राकृतिक आपदा प्रबंधन से पीड़ित परिवार को 8 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है। जिसके अंतर्गत सर्पदंश से मृत्यु के प्रकरण में मृतक पाण्डू अंगनपल्ली के निकटतम वारिस उनकी पत्नि श्रीमती मदनी निवासी ग्राम बोरजे तहसील बीजापुर एवं नाले के पानी से डूबने से मृत्यु के प्रकरण में मृतिका कु. अंजली गावडी के निकटतम वारिस उनके पिता गावडी गणपत निवासी ग्राम दम्पाया तहसील भोपालपटनम को 4-4 लाख कुल 8 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृति दी गई है। स्वीकृत राशि का भुगतान संबंधित हितग्राहियों के बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से किए जाने के निर्देश संबंधित तहसीलदार को दिए गए है।