/kc edits /

September 10, 2025 9:02 pm

बसना थाना क्षेत्र के ग्राम पर्रापाठ में एक सनसनी खुलासा पिता ही निकला पुत्र का हत्यारा,,,,,

बसना थाना क्षेत्र के ग्राम पर्रापाठ में एक सनसनी खुलासा पिता ही निकला पुत्र का हत्यारा,,,,,

महासमुन्द/ बसना थाना क्षेत्र की घटना सामने आ रही है घटना क्रम में पिता ही पुत्र का हत्यारा निकला!हत्या बड़ी ही सुनियोजित तरीके से की गई है पिता के कथन अनुसार बताया गया कि उसका पुत्र कमल दास मानिकपुरी नशे अत्यधिक आदि था आयें दिन शराब सेवन करता था जिसके कारण घर में प्रतिदिन झगड़ा होता था!

कैसे मिली सूचना:- मृतक का प्रार्थी रोहितदास मानिकपुरी पिता श्यामदास मानिकपुरी सा.बसना महासमुन्द ने थाना बसना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक28.04.2025 को सुबह मै सब्जी खरीदने के लिये सरायपाली मंडी गया था सुबह करीबन 06 बजे मेरे ससुराल पर्रापाठ के सुक्रितदास मानिकपुरी अपने मोबाईल से मेरे मोबाईल पर फोन कर बताया कि तुम्हारे बडे साला के लडका कमलदास मानिकपुरी जो रिश्ते में मेरा भतीजा लगता है अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मारकर हत्या कर दिया है!

खुलासे की कड़ी:- कमलदास मानिकपुरी उसके घर के परछी में खाट पर मृत अवस्था में है दाहिने कान, सिर में गहरा चोंट है निकला है। खुन का छीटा दीवाल में लगा है एवं बिस्तर में भी खुन लगा हुआ है। कि प्रार्थी रिपोर्ट पर थाना बसना में अपराध धारा 103(1) बी.एन.एस. का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस की टीम के द्वारा घटना स्थल मौका पर जाकर निरीक्षण कर परिजनों से पूछताछ किया गया। पूछताछ के दौरान घटना के समय घर में मृतक कमलदास मानिकपुरी के साथ पिता धरमदास मानिकपुरी उपस्थित था। पुलिस की टीम के द्वारा संदेही पिता धरमदास मानिकपुरी से पूछताछ करने पर अपने बेटे का हत्या कर अपराध करना स्वीकार किया गया!प्रयुक्त 01 नग टंगिया जप्त कर आरोपी विरूध्द थाना बसना में अपराध धारा 103(1) बी.एन.एस. के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!