पुरातात्विक नगरी सिरपुर ग्राम विकास समिति के सदस्यों ने बेंच दी शासकीय भूमि, कलेक्टर से शिकायत?
महासमुन्द/ सिरपुर ग्राम विकास समिति ने पैसे लेकर बेचा शासकीय भूमि।करोड़ों की बेस कीमती जमीन पर ग्राम विकास समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने किया बंदरबाट। मामले की शिकायत कलेक्टर से की गई है।
गौरतलब है कि पुरातात्विक नगरी सिरपुर के ग्राम विकास समिति के सदस्यों के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत कर जांच की मांग कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई है।
कलेक्टर से शिकायत पत्र में लिखा गया है कि ग्राम सिरपुर द्वारा संचालित ग्राम विकास समीति के सदस्यों द्वारा संरक्षित किया गया है जिसमें हॉस्पिटल, स्कूल, पुलिस थाना सहित अन्य संस्थानों के लिए आरक्षित भूमि को अवैध रूप से ग्राम विकास समीति सिरपुर के सदस्यो द्वारा राशि लेकर ग्रामीणों को बेच दिया गया है। सरकारी भूमि को यशवंत गिरी गोस्वामी, नेतराम साहू, हेमलाल यादव, नरेन्द्र ध्रुव, नोहर साहू, दल्लू ध्रुव, संतोष यादव, सुखेन्द्र यादव, दिनेश निषाद, राकेश सोनवानी, लेखराम पटेल, इन्द्रजीत, राकेश यादव, राखी ध्रुव को ग्राम विकास समीति सिरपुर के सदस्य अध्यक्ष-मोहन सेन, उपाध्यक्ष-गोपी ध्रुव, कोशाध्यक्ष – लोकेश साहू, सचिव केशव साहू अन्य 14 सदस्यो द्वारा उक्त भूमि को अवैध रूप पैसे लेकर आबंटित किया गया है।