/kc edits /

October 17, 2025 12:14 am

देश के प्रधानमंत्री ने वर्चुअल भू स्वामित्व योजना की शुरुआत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी बने साक्षी !

देश के प्रधानमंत्री ने वर्चुअल भू स्वामित्व योजना की शुरुआत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी बने साक्षी !

महासमुंद शहर के ग्राम मचेवा के महाप्रभु वल्लभाचार्य शासकीय महाविद्यालय में आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भू स्वामित्व योजना का शुभारंभ किया, जिसके साक्षी बनने खुद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पहुंचे थे।
भू स्वामित्व योजना से महासमुंद जिले के 128 गांव के 10 हजार 850 हितग्राहियों को आज योजना का लाभ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने हाथों से भू स्वामित्व कार्ड प्रदान किया है। वर्चुअल कार्यक्रम की शुरुआत में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न राज्यों के हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद कर योजना के बारे में बातचीत की।
हम आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जनता को संबंधित करते हुए कहा कि पूरे भारत देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद से लगातार सभी क्षेत्रों में विकास किया है। इस विकास की गति में एक और नया अध्याय भू स्वामित्व योजना को जोड़ दिया गया है। जिससे ग्रामीणों को भू स्वामित्व योजना के तहत पट्टा दिया जा रहा है उन्हें मालिकाना हक दिया जा रहा है, जिससे देश में समृद्धि आएगी। भू स्वामित्व योजना से मिले पट्टे से देश की जनता बैंक से लोन लेकर नया कारोबार कर सकेंगे। अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दे सकेंगे।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कांग्रेस सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने 85 लाख पीएम आवास योजना को निरस्त कर दिया था। जिसमें हमारी सरकार भाजपा ने सबसे पहले पूरा करते हुए 85 लाख परिवारों को पीएम आवास योजना का लाभ दिया। उसके बाद 8 लाख 47 हजार आवास पीएम नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की जनता को और दिया। अभी 388 हजार पीएम आवास और स्वीकृत किया गया है। आवास प्लास 2024 योजना में अब ढाई एकड़ खेत वाले और 15 हजार मासिक वेतन तनख्वाह पाने वाले को भी अब पीएम आवास योजना का लाभ मिलेगा।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने उद्बोधन में कहा कि 31 जनवरी तक 160 लाख मैट्रिक टन धान खरीदी के बाद एक सप्ताह के भीतर किसानों को धान की अंतर राशि का भुगतान कर दिया जाएगा, जिसकी तैयारी हमने पहले से कर रखी है।
आज के भू स्वामित्व योजना कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद रूपकुमारी चौधरी, विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा अन्य भाजपा नेताओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!