/kc edits /

September 10, 2025 9:04 pm

छत्तीसगढ़ के शिमला कहलाने वाले मैंनपाट में पवित्र बौद्ध मंदिर में चोरी, श्रद्धा की आड़ में लूट! CCTV में कैद हुए आरोपी युवक-युवती…

छत्तीसगढ़ के शिमला कहलाने वाले मैंनपाट में पवित्र बौद्ध मंदिर में चोरी, श्रद्धा की आड़ में लूट! CCTV में कैद हुए आरोपी युवक-युवती…

अंबिकापुर, मैनपाट। शांति, श्रद्धा और अध्यात्म की भूमि मैनपाट से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। रोपाखार तिब्बती कैम्प नम्बर 01 स्थित पवित्र बौद्ध मंदिर में पूजा-पाठ के बहाने पहुंचे युवक और युवती ने मंदिर की दान पेटी और मूर्ति के सामने रखे दान के पैसों की चोरी कर ली। यह पूरी घटना मंदिर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें दोनों आरोपियों को स्पष्ट रूप से पैसे चुराते हुए देखा जा सकता है।

घटना शनिवार, 26 अप्रैल की सुबह की है। मंदिर की देखरेख कर रहे नवंग छुन्दू, जो ग्राम लुरैना कैम्प नं. 04 के निवासी हैं, ने बताया कि वे रोज की तरह सुबह 5:30 बजे से 7:00 बजे तक पूजा-पाठ कर किचन में नाश्ता करने चले गए थे। जब वे करीब 8:00 बजे वापस मंदिर लौटे, तो देखा कि दान पेटी और मूर्ति के सामने रखे लगभग 6000 रुपये गायब थे और मंदिर का सामान बुरी तरह बिखरा हुआ पड़ा था।

संदेह के आधार पर जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तो चौंकाने वाला दृश्य सामने आया—एक युवक और एक युवती मंदिर में घुसकर दान पेटी और मूर्ति के पास रखे पैसों को चुराते साफ दिखाई दिए। घटना की जानकारी मिलते ही मंदिर प्रबंधन समिति ने कमलेश्वरपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या श्रद्धा के नाम पर आस्था का चीरहरण हो रहा है? : यह घटना सिर्फ चोरी नहीं, बल्कि श्रद्धालुओं की आस्था पर सीधा हमला है। बौद्ध अनुयायियों के लिए यह मंदिर सिर्फ पूजा स्थल नहीं, एक आस्था का केन्द्र है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश और चिंता की लहर दौड़ा दी है।

पुलिस जांच जारी, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी : पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध युवक और युवती की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। थाना कमलेश्वरपुर प्रभारी का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!