/kc edits /

September 10, 2025 9:01 pm

गरीबों के हक पर डाका डालने वाला अब खुद बेरोज़गार!” बिरकोनी का रिश्वतखोर रोजगार सहायक टेमन गिलहरे हुआ बर्खास्त…

गरीबों के हक पर डाका डालने वाला अब खुद बेरोज़गार!” बिरकोनी का रिश्वतखोर रोजगार सहायक टेमन गिलहरे हुआ बर्खास्त…!

महासमुन्द/ बिरकोनी ग्राम पंचायत में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत कार्यरत रोजगार सहायक टेमन गिलहरे के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के हितग्राहियो से जियो टैगिग करने एवं 90 दिवस के मस्टररोल जारी कर भुगतान कराने के एवज में राशि लेने का गंभीर आरोप सामने आया है बताया जाता है कि रोजगार सहायक जियो टैगिंग करने का काला सच तब सामने आया जब ग्रामीणों द्वारा शिकायत किया गया जिसकी जांच टीम द्वारा जांच किया गया और सच निकल कर सामने आया जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना जो छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण योजना में एक है जिसको लेकर राज्य के मुखिया का सख्त निर्देश है गड़बड़ी पाई गई बक्शा नहीं जायेगा लेकिन कुछ भ्रष्टाचारी कर्मचारी द्वारा इसको मजाक बना लिया गया है जिसमे एक बिरकोनी रोजगार सहायक टेमन गिलहरे है जिले के कितने और रोजगार सहायक इस काले भ्रष्टाचार में शामिल होंगे!

जब जिला कलेक्टर के सामने यह मामला आया तो उनके द्वारा पारदर्शिता लाते हुये जाँच कराई गई जिसमे रोजगार सहायक का काला चेहरा सामने आया और जांच सही पाई गई जिसको संज्ञान लेते हुये जिला कलेक्टर विनय लगेंह और मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस आलोक ने बिना कुछ सोचे समझे उनको बर्खास्त का रास्ता टिका दिया और रोजगार सहायक ग्रामीणों को रोजगार देते है अब वह स्वयं बेरोजगार हो गये है और साथ में रोजगार सहायक टेमन गिलहरे के विरुद्ध सम्मान के रूप में सेवा समाप्ति की कार्यवाही की गई जिसमें टेमन गिलहरे ग्राम पंचायत बिरकोनी को छ.ग. सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 के कण्डिका 11 के तहत सेवा से पृथक करने का निर्देश दे दिया गया है और सेवा समाप्ति का कागज थमा दिया गया है । जिला कलेक्टर महासमुन्द के अनुमोदन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत महासमुन्द के निर्देश के आधार पर टेमन गिलहरे ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत बिरकोनी को तत्काल प्रभाव से पद से पृथक किया गया है!

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!