खबर का असर घोड़ारी ग्राम पंचायत सचिव रमाकांत गोस्वामी निलंबित!
महतारी वंदन योजना मे सचिव द्वारा अपनी शिक्षिका पत्नी का गलत तरीके से फार्म भरकर लाभ दिलाये जाने पर संलिप्ता पाये जाने पर निलंबित किया गया!
आज महासमुन्द में हमारे द्वारा जनता की ताकत न्यूज द्वारा घोडारी सचिव रमाकांत गोस्वामी द्वारा अपनी शिक्षिका पत्नी को एक वर्ष से महतारी वंदन योजना का लाभ गलत तरीके से दिलाया जा रहा था आज हमारे द्वारा सारे पुख्ता सबूतों के साथ उक्त मामले को लेकर जनता की ताकत न्यूज में समाचार प्रकाशित करते हुऐ महासमुन्द कलेक्टर कुमार विनय लहंगे एवं जिला पंचायत सीईओ एस आलोक को अवगत कराते हुऐ समाचार प्रकाशित किया गया!
जिसको संज्ञान लेते हुऐ जिला पंचायत सी ई ओ एस आलोक ने रमाकांत गोस्वामी ग्राम पंचायत सचिव ग्राम पंचायत घोडारी जनपद पंचायत महासमुंद को निलंबित कर दिया है। सचिव गोस्वामी द्वारा अपनी पत्नी श्रीमती नीलम गोस्वामी जो कि शिक्षक है के नाम पर महतारी वंदन योजना के फार्म गलत जानकारी देकर भरा गया एवं अनैतिक तरीके से उनके पत्नि जो कि ग्राम केशवा शासकीय स्कूल में शिक्षिका के रूप में पदस्थ है के खाते में राशि प्राप्त किया गया है। किसी भी शासकीय सेवक को गलत जानकारी देकर अनुचित लाभ प्राप्त करना शासकीय नियमों के विपरीत है। रमाकांत गोस्वामी के द्वारा इस आशय की सूचना किसी को नहीं दी गई थी यह उनकी संलिप्तता को परिलक्षित करता है। अतः रमाकांत गोस्वामी के उक्त कृत्य के कारण उनके तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। और साथ ही झूठी जानकारी देने पर कानून का उल्लंघन करने पर सचिव रमाकांत गोस्वामी के खिलाफ पुलिस एफ आई आर करने का निर्देश दिया गया है !
जनता की ताकत की खबर पर तुरंत संज्ञान लेते हुऐ कार्यवाही करने वाले अति संवेदनशील महासमुन्द जिला कलेक्टर विनय कुमार लहंगे जी एवं जिला पंचायत सी ई ओ एस आलोक को जनता की ताकत परिवार की तरफ से बहुत बहुत साधुवाद !