क्या है “दो कदम प्रकृति की ओर” हर घर बसेरा घर घर बसेरा आपके घर घर जाकर क्यों निःशुल्क बसेरा दे रहे है?,,,,,,
महासमुन्द/ जिलें में गर्मी का तापमान बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है बढ़ते तापमान के चलते “लू” भी अपने तेवर में आते जा रही है घर से निकलते वक्त हमेशा सावधानी बरते और पानी का सेवन ज्यादा से ज्यादा करे ! तापमान बढ़ने से जीव जन्तु एवं पक्षियों को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है क्योंकि लगातार जिले का जल स्तर घटता जा रहा है जिससे तालाबों में पानी सूखता जा रहा है जिले के लगभग लगभग तालाबों में पानी का स्तर बहुत कम हो गया है। आज हम बात करते है क्या है “दो कदम प्रकृति की ओर ” यह एक ऐसी टीम है जो लगातार पक्षियों के संरक्षण के लिये काम कर रहा है इनके द्वारा पक्षियों के लियें मिट्टी से बना बसेरा आपके घर में पहुंचा कर दिया जा रहा है हर घर बसेरा पहुंचा कर देना इनका मूल मिशन है।गौरैया पक्षी की घटती संख्या आने वाले कल के लिए बहुत ही हानिकारक प्रभाव डाल सकता है। यह इंसान के साथी हैं और हमारे साथ रहना इनको पसंद हैं। यह हानिकारक कीटों को खाकर हमारा सहयोग करती है। पहले यह हमारे घरों पर आसानी से रहते थे और अपना घोंसला बनाते थे। उस समय इनको पर्याप्त जगह और लोगों का प्यार मिलता था, पर अब जमाने के साथ हम अपना घर रहन-सहन में बदलाव ला रहे हैं और इनको भूलते जा रहे हैं। जिससे इनको पर्याप्त जगह और प्यार का अभाव होने के कारण अपना घोंसला बनाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बढ़ता प्रदूषण, पेड़ो की कटाई, कीटनाशक का भारी उपयोग भी इनके घटती संख्या का प्रमुख कारण है। क्योंकि गौरैया प्रजाति की पक्षियों की संख्या लगातार कम होती जा रही है इसलिए मिट्टी से बना हुआ घोंसला घर पहुंचा कर दिया जा रहा है जिससे गौरैया आपके घरों में पहले की तरह अपना बसेरा बना ले और आपके घर में शांति और समृद्धि का वास रहे है गौरैया प्रजाति के पक्षियों में प्रगति हो सके जिसमें लगातार कुछ युवा पीढ़ी द्वारा अपना स्लोगन के द्वारा “दो कदम प्रकृति की ओर समिति” बना कर लगातार लोगों को जाग्रत करने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें संजय साहू, अमित साहू, पुष्पराज निषाद, पुष्कर राणा, युगांत चक्रधारी, तीरथ चक्रधारी, रूपेंद्र सिन्हा, लाला राम साहू जो आमांकोनी, तुसदा द्वारा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में घर घर जाकर सबको मिट्टी का बना बसेरा बांटा गया और सभी लोगों से अपील की है आप भी इस सहयोग में भागीदारी दे।
संपर्क नंबर:- आमाकोनी8839830574 तमोरा 7974860263 गरियाबंद 7974816293