कमलेश डहरे महासमुन्द जिला के राजस्व पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष बने भारी मतों से जीते तय हुई,,,,,,,,,
महासमुन्द /बागबाहरा निर्वाचन कार्य आज सम्पन्न हुआ। मतदान केन्द्र जिला मुख्यालय महासमुन्द एवं पिथौरा में रखा गया प्रांतीय पर्यवेक्षक रायपुर से कमलेश तिवारी के निर्देश पर मतदान कराया गया जिस पर अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष पद के लिए मतदान कराया गया। अध्यक्ष पद के लिए कमलेश डहरे को 147 एवं संतोष सोनी को मात्र 30 वोट मिले। सचिव पद के लिए दिनेश प्रधान 122 वोट पाकर विजयी घोषित किये गये तथा कोषाध्यक्ष पद पर रवि कुमार बेहरा (सराईपाली) निर्विरोध चुने गयें! कमलेश डहरे को भारी मतो से बिजयी होने पर सभी तहसील अध्यक्ष गण भंगी राम ध्रुव (कोमाखान) दमयंती पटेल (सराईपाली), विनय पटेल (पिथौरा) तिलक चौधरी (बसना) बागबाहरा नीरज वर्मा, चन्द्रभान (महासमुन्द्र) द्वारा बधाई देकर खुशी जाहीर किया गया। निर्वाचन कार्य को सफल बनाने में सभी पटवारियों का सहयोग रक्षा कार्यक्रम में विषेश रूप से बागबाहरा से लीलाधर डड्सेना, रामकुमार साहू, मिथलेश सिन्हा, रवि चौहान, दीपक सिन्हा, रूपेश सिन्हा, सराईपाली से नारायण बारीक, हेमेत त्रिवेदी, सोमनाथ भोई, भेजेश भोई, बसना से सीताराम पटेल, गणेश डड्सेना, सुरेश सामल महासमुन्द से राकेश धवाईत, भैयाराम दीवान, तारेन पटेल, दिनेश प्रधान, कोमाखान से हरीश चन्द्राकर, कृष्णा साहू, रामनारायण चन्द्राकर, इरफान विशेष रूप से उपस्थित रहे।