/kc edits /

July 23, 2025 12:25 am

[the_ad id='14']

“एक साथ बुझ गया पूरा घर: छात्रावास के चपरासी की फांसी से लटकी मिली लाश, पत्नी और दो बच्चों की भी संदिग्ध मौत मचा हड़कंप!”

“एक साथ बुझ गया पूरा घर: छात्रावास के चपरासी की फांसी से लटकी मिली लाश, पत्नी और दो बच्चों की भी संदिग्ध मौत मचा हड़कंप!”

महासमुन्द/बागबाहराशहर के प्री मेट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास में कार्यरत चपरासी बसंत पटेल (उम्र 40 वर्ष) की लाश बुधवार को फांसी से लटकी हुई मिली। हैरान करने वाली बात यह है कि मौके पर उनकी पत्नी और दो बच्चों के शव भी मृत अवस्था में पाए गए।

सूचना मिलते ही बागबाहरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह सामूहिक आत्महत्या है या फिर इसके पीछे कोई और गहरी साजिश छिपी है।

स्थानीय लोगों में घटना को लेकर शोक और सन्नाटा है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी गई है।

पूरे शहर में इस घटना को लेकर सनसनी फैल गई है, और हर कोई बस यही सवाल कर रहा है — आखिर ऐसी क्या वजह थी कि पूरा परिवार एक साथ मौत को गले लगाने पर मजबूर हुआ?

Leave a Comment

और पढ़ें

[the_ad_group id="15"]

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें